जयपुर के अस्पताल में लगी आग, मरीज की मौत : परिजन

जयपुर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – जयपुर में शुक्रवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में भीषण आग लगने से एक मरीज की मौत होने की सूचना मिली है। मृतका के परिजन ने इसकी जानकारी दी। मृतका की पहचान बाबा देवी के रूप में हुई है। वह मस्तिष्क संबंधी विकार की शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती थीं।

उनके परिजनों ने मीडिया को बताया कि मरीज के वार्ड में आग लगने के बाद उन्हें दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा था। इस दौरान दम घुटने की वजह से उनकी मौत हुई है। वहीं, फिलहाल आधिकारिक तौर पर मरीज की मौत की पुष्टि नहीं की गई है। अस्पताल के निचले तल पर तड़के करीब तीन बजे के आसपास आग लगी। आग ने अस्पताल के पहले और दूसरे तल को भी जल्द ही अपनी चपेट में ले लिया। सुबह छह बजे आग पर काबू पाया गया।

मरीजों को तत्काल दूसरी जगह स्थानांतरित करने की बात कहते हुए मुख्य दमकल अधिकारी जगदीश फुल्वारी ने बताया कि, आईसीयू के पास वार्ड में करीब 60 मरीज थे। आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है।