करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के गोदाम में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक


मुंबई :समाचार ऑनलाइन –
गोरेगांव स्थित कामा इंडस्ट्रियल एस्टेट में सोमवार मध्यरात्रि भीषण आग लाग गई। रात करीब 2. 30 बजे यह आग लगने की जानकारी सामने आयी है। आग लगने की सुचना मिलने के बाद अग्निशमन दल की 16 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। आग पर नियंत्रण पाने के लिए अग्निशमन दल के जवान लगातार प्रयास कर रहे हैं। आग बुझाने के दौरान एक जवान के जख्मी होने की खबर है। शुक्र है कि इस घटना में किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार तीन मंजिली इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में बॉलीवुड के फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन का गोदाम है। इस घटना में धर्मा प्रोडक्शन के गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।

दूसरी तरफ सोमवार की शाम 5 बजे माटुंगा पश्चिम के बिग बाजार के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई थी। इस घटना में भी किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस आग पर काबू पाने के लिए बिग बाजार, पाम हाउस, सोसाइटी की दीवार अग्निशमन दल ने गिरा दी। इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया।