पुणे आरटीओ में आग, पुराने कागजात जलकर खाक

पुणे समाचार
पुणे प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में बुधवार सुबह 8 बजे के आसपास आग लग गई। जिसमें फर्नीचर सहित कुछ कागजात जलकर ख़ाक हो गए। बताया जा रहा है कि आग शार्टसर्किट की वजह से लगी थी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, आग आरटीओ की पहली मंजिला पर स्थित एक कमरे में लगी। इस कमरे में पुराने कागजात जमा करके रखे हुए थे, साथ ही कुछ पुराना फर्नीचर भी था। जो आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आरटीओ अधिकारी संजय राऊत ने बताया कि शार्टसर्किट के चलते करीबन 8 बजे के आसपास आग लगी। कुछ पुराने कागज़ इस आग में जल गए हैं। अग्निशामक विभाग को आग लगने के तुरंत बाद घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद दो फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी।