कूड़ा निस्तारण प्लांट में लगी आग, धुएं से परेशान लोगों ने अफसरों को पीटा 

कानपूर : समाचार ऑनलाइन – कानपूर में स्वच्छ भारत मिशन की कमिटी के लौटने के बाद ही सोमवार देर रात पनकी के ग्राम भऊ सिंह स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट के कूड़ा पहाड़ों में भीषण आग लग गई। मंगलवार सुबह सांस मेने में दिक्कत होने पर आक्रोशित महिलाओं ने प्लांट पहुंचकर जानबूझकर कूड़े में आग लगाने का आरोप लगाते हुए अफसरों को पीटा। फजलगंज फायर स्टेशन के दमकल कर्मी रात तक आग बुझाने की कोशिश करते रहे मगर वे सफल नहीं हुए। दिल्ली के स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के निदेशक वीके जिंदल सहित पांच सदस्यीय कमेटी सोमवार को  कूड़ा निस्तारण प्लांट पहुंची थी। वहा कूड़े के पहाड़ को देख उन्होंने नाराजगी जताई थी। देर रात इन पहाड़ो में अचानक आग लग गई। मंगलवार सुबह तक कूड़े के पुरे के पुरे पहाड़ जलने लगे।

दोपहर तक प्लांट के बाहर ग्राम बधुआपुर की तरफ फैला कूड़ा भी जलने लगा। इसपर बदुआपुर गांव में रहने वाली सोमवती, ननकी अनीता, प्रेमदेवी, गुड्डी पूर्व पार्षद दिनेश वाजपेयी, अनिल राजपूत, रमाकांत मिश्र के साथ कूड़ा निस्तारण प्लांट पहुंच गई। महिलाओं ने प्लांट के डिप्टी मैनेजर अखिलेश और एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रजनीश से तुरंत आग बुझाने की मांग की। बातचीत के दौरान कहासुनी होने पर गुस्साई महिलाओं ने दोनों अफसरों को पीट दिया। मामला तूल पकड़ता देख अपर नगर आयुक्त (प्रथम) अमृत लाल बिंद भी प्लांट पहुंचे। उन्होंने दूसरी दमकल मंगाने के साथ ही प्लांट कर्मियों को भी आग बुझाने में लगाया।

बच्चों  को गांव से हटाया
प्लांट से सौ मीटर दूर स्थित बदुआपुर गांव के बच्चों की धुएं की वजह से हालत बिगड़ते देख शाम को कई महिलाएं उन्हें लेकर बाईपास चली गई। वहा धुआं कम होने से बच्चों को कुछ राहत मिली। मीथेन गैस बनने से आग लगी होगी। किसी की शरारत भी हो सकती है। इसकी जांच कराई जाएगी। दमकल लगाकर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। प्लांट के डिप्टी मैनेजर और एक्जीक्यूटिव ऑफिसर को पीटने के मामले में कार्रवाई की जाएगी। प्लांट के बाहर गार्ड भी लगाए जाएंगे।

अमृत लाल बिंद, अपर नगर आयुक्त (प्रथम)
रात को आग लगने पर दमकल गाड़ियां बुलाकर आग बुझावाई थी लेकिन सुबह फिर आग लग गई। उसे काबू करने के प्रयास किए जा रहे है।