जामिया यूनिवर्सिटी के पास फिर से फायरिंग, पिछले चार दिनों में फायरिंग की तीसरी घटना 

नई दिल्ली, 3 फरवरी  – दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 5 के पास कुछ अज्ञात लोगों दवारा फायरिंग करने की घटना घटी है. यह फायरिंग रविवार की मध्यरात्रि हुई. 
जामिया कोर्डिनेशन कमिटी से मिली जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के गेट के पास दो अज्ञात लोगों दवारा फायरिंग करने के बाद वह फरार हो गए. एक व्यक्ति ने लाल रंग की जैकेट पहन रखी थी. इस फायरिंग में किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ है. लेकिन घटना की जानकारी मिलने पर लोग वह जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पिछले चार दिनों में जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी परिसर में फायरिंग किये जाने की यह तीसरी घटना है. सीएए और एनआरसी के खिलाफ जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन हो रहा है. पिछले गुरुवार को गोपाल नाम के युवक ने आंदोलनकारियों पर फायरिंग की थी. इस घटना में एक छात्र घायल हो गए थे. खास बात ये है कि इस युवक से फायरिंग  करने से कुछ समय पहले फेसबुक पर लाइव हुआ था. जबकि शनिवार को शाहीन बाग़ में कपिल गुर्जर नाम के युवक ने फायरिंग करके दहशत पैदा की थी.