फ्लोरिडा के योग स्टूडियो में फायरिंग ; शूटर समेत तीन की मौत

अन्य चार घायल ; हमले की वजह असपष्ट 
वॉशिंगटन । फ्लोरिडा के टेलाहासी स्थित एक योग स्टूडियो में शुक्रवार शाम हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद में शूटर ने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस सनसनीखेज घटना में चार अन्य लोग घायल होने की खबर है। फायरिंग करनेवाले हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। वही इस घटना का मकसद भी साफ नहीं हो पाया है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

फिलहाल मिस्र के सुरक्षाबल हमलावरों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं। टेलाहासी पुलिस चीफ डी-लिओ ने लोगों से घरों से निकलते वक्त सावधानी बरतने की अपील की गई है। शहर के कमिश्नर स्कॉट मैडॉक्स ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने पहले कई बुरी घटनाएं देखीं, लेकिन इससे खराब मंजर पहले कभी नहीं दिखाई दिया। मिस्र के मिन्य प्रांत में शुक्रवार को ही इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों ने ईसाई तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस पर गोलीबारी कर दी। हमले में सात लोगों की मौत हो गई। स्थानीय समाचार एजेंसी के मुताबिक, तीर्थ यात्री काहिरा से 200 किलोमीटर दूर सेंट सैम्युल मॉनेस्ट्री के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी आतंकियों ने बस को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी।

विज्ञापन