दिनदहाड़े फायरिंग कर सराफा दुकान में लूटपाट

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में रविवार को तब खलबली मच गई जब दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए एक सराफा दुकान में लाखों रुपए की लूटपाट की गई। आज दोपहर साढ़े चार बजे के करीब कोथरूड के आनंदनगर इलाके के मुख्य चौक स्थित पेठे ज्वेलर्स नामक सराफा दुकान में यह वारदात हुई है। इसमें सौभाग्य से कोई चोटिल नहीं हुआ है। हालांकि वारदात में लाखों रुपए की ज्वैलरी लुटे जाने की खबर है।
हाथ आयी प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कोथरूड के आनंदनगर इलाके के मुख्य चौक स्थित पेठे ज्वेलर्स नामक सराफा दुकान में आज दोपहर 4 बजकर 35 मिनट पर दो लोग घुसे। अंदर आते ही उन्होंने कमर में लगा रखी पिस्तौल निकाली और दुकानदार औऱ उसके कर्मचारियों को धमकाते हुए लूटपाट शुरू की। जब कर्मचारियों ने प्रतिकार करने की कोशिश की तब एक लुटेरे ने अपनी पिस्तौल से एक के बाद एक दो राउंड हवाई फायर किया। इसके बाद लाखों रुपए की ज्वेलरी लूटकर दोपहिये पर सवार होकर चांदनी चौक की दिशा में भाग निकले। इस वारदात से पूरे शहर में खलबली मच गई। वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय कोथरुड पुलिस के अलावा पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के दस्ते और आला अधिकारियों की टीमें मौके पर दौड़ी आयी। दुकानदार और उसके कर्मचारियों से जानकारी हासिल कर लुटेरों की तलाश में पुलिस टीमें रवाना की गई हैं। इस वारदात में निश्चित रूप से कितने रुपये की लूटपाट की गई? इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज करने का काम जारी था।