पहले ली 3 लाख की घूस फिर चढ़ा दी अधिकारी पर गाड़ी

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में मची खलबली
पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – अभी नए पुलिस आयुक्त संदीप बिश्नोई को पदभार संभाले चंद दिन ही बीते है कि एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की एक कार्रवाई ने पूरे पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के नाम पर बट्टा लगा दिया। बीती शाम क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व चाकण से विभक्त की गई म्हालुंगे पुलिस चौकी के प्रभारी भानुदास जाधव समेत तीन लोगों को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया। एसीबी के ट्रैप के बारे में पता चलते ही जाधव की ओर से पैसे स्वीकारने वाला व्यक्ति स्कार्पियो जीप के साथ भागने लगा। यही नहीं उसे पकड़ने की कोशिश करनेवाले एसीबी के एक अधिकारी पर उसने जीप भी चला दी। इसमें एसीबी अधिकारी घायल हुआ है।
चाकण की खराबवाडी (तालुका खेड) में हुई इस कार्रवाई को लेकर देर रात तक चाकण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जाता रहा। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल उर्फ भानुदास जाधव (56) को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि फरार रहे पुलिसकर्मी अजय भापकर और पाटिल नामक एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है। इस कार्रवाई के दौरान एसीबी पुणे के उपाधीक्षक श्रीहरि पाटिल चोटिल हुए हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। गौरतलब हो कि इससे पहले मुंबई में तैनाती के दौरान पुलिस निरीक्षक भानुदास जाधव के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में उन्हें सजा भी मिली थी।
पिंपरी चिंचवड़ आयुक्तालय शुरू होने के बाद से अब तक के सालभर में एसीबी की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए एसीबी पुणे के अधीक्षक राजेश बनसोडे ने बताया कि, शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज एक मामले में उसकी निर्दोष रिहाई के लिए जरूरी कागजात देने के लिए पुलिस निरीक्षक जाधव ने 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में बात सात लाख रुपए पर तय हुई। इसकी पहली किश्त के तौर पर तीन लाख रुपये देने की बात तय हुई। इस बीच शिकायतकर्ता ने एसीबी के पास इसकी शिकायत कर दी। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने यहां जाल बिछाया।
पुलिस निरीक्षक भानुदास जाधव ने शनिवार को शिकायतकर्ता को पैसे लेकर म्हालुंगे में बुलाया। उन्होंने ये पैसे पुलिसकर्मी अजय भापकर और पाटिल नामक निजी व्यक्ति को देने को कहा। भापकर ने शिकायतकर्ता को खराबवाडी में बुलाया। यहां एसीबी के उपाधीक्षक श्रीहरि पाटिल की टीम ने जाल।बिछाया। भापकर ने स्कार्पियो जीप में बैठे पाटिल को पैसे देने को कहा। पैसे देने के बाद तुरंत एसीबी की टीम ने धावा बोल दिया। पाटिल स्कार्पियो के साथ भागने लगा, तब उसे पकड़ने के लिए एसीबी के उपाधीक्षक श्रीहरि पाटिल जीप को पकड़ कर लटक गए। मगर आरोपी उन्हें वैसे ही घसीटते हुए ले गया। इसमें वे चोटिल हो गये, उन्हें गिरा देखकर पाटिल पैसे व जीप छोड़कर भाग निकला। पुलिसकर्मी भापकर पहले ही भाग निकला। देर रात पुलिस ने पुलिस निरीक्षक भानुदास जाधव को हिरासत में लिया और उनके साथ तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।