पुणे में महिलाओं के लिए शुरू हुआ पहला ई-टॉयलेट 

पुणे | समाचार ऑनलाइन 
लायंस क्लब ऑफ़ पुणे गणेशखिंड और रोटरी क्लब द्वारा महिलाओं के लिए डेक्कन कॉर्नर लकड़ी पुल के पास ई-टॉयलेट बैठाया गया।  ऐसे ही 10 ई-टॉयलेट्स शहर के भीड़भाड़ वाले जगहों पर बैठाया गया है। महिलाएं ई-टॉयलेट का लाभ 1 रुपए का कॉइन डालकर उठा सकती है। इसके साथ ही सॅनिटरी नॅपकिन व्हेंडिंग मशीन भी बैठाया गया है। वही इसका लाभ पांच रुपए का कॉइन डालकर उठा सकती है।  यह ई-टॉयलेट का उद्घाटन महापौर मुक्ता टिलक के हाथों किया गया।
यह ई-टॉयलेट ईको-फ्रेंडली हैं। आधुनिकतम तकनीक से युक्त ई-टॉयलेट तय रुपये का सिक्का डालने से स्वत: उपयोग के लिए खुलेगा। अंदर प्रवेश करते ही लाइट जलेगी और उपयोग के बाद स्वत: ही फ्लश हो जाएगा। मल को समाप्त करने के लिए बैक्टीरिया कीड़ों को मल स्थल पर डाला जाएगा। ये कीड़े मल को खाकर समाप्त कर देंगे। मल के साथ घुलने वाला पानी वाष्प बनकर और गैस भी उड़ जाएगी।