Reliance ने उठाया सबसे पहले कदम, जियो नेटवर्क पर पॉर्न वेबसाइट बंद 

नई दिल्ली । समाचार ऑनलाइन – केन्द्र सरकार ने हाल में ही अश्लील सामग्री (पॉर्न) दिखाने वाली 827 वेबसाइट्स को बंद करने का निर्देश दिया है। यह फैसला उस फैसले के बाद आया जब उत्तराखंड हाई कोर्ट ने अश्लीलता फैला रही 827 वेबसाइटों को बंद करने के लिए कहा गया था।

जारी आदेश में कहा, ‘सभी लाइसेंस प्राप्त इंटरनेट सर्विस प्रवाइडर्स को यह निर्देश दिया जाता है कि वे हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 827 वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के लिए तुरंत कार्रवाई करें। इस आदेश का पालन करते हुए रिलायंस जियो ने इस ओर पहला कदम उठाया है। कंपनी ने अपने नेटवर्क पर कुछ वेबसाइट्स को ब्लॉक भी कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अब तक किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन कुछ जियो यूजर्स यह जानकारी दी है कि वह जियो के नेटवर्क पर अडल्ट कॉन्टेंट ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

एक रिलायंस जियो यूजर ने रेडिट पर पोस्ट किया, ‘मैंने कुछ अडल्ट वेबसाइट को लोड करने की कोशिश की, उनमें से कोई भी जियो के नेटवर्क पर लोड नहीं हो पाई। सिर्फ मुझे यह समस्या आ रही है या आपके साथ भी यही दिक्कत हो रही है?’ हालांकि कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि कंपनी ने पॉप्युलर वेबसाइट को बैन कर दिया है, लेकिन कुछ वेबसाइट जो कि ज्यादा पॉप्युलर नहीं हैं, उन्हें अभी भी जियो नेटवर्क पर एक्सेस किया जा सकता है। ऐसी वेबसाइट्स के वेब पेज भी नहीं खुल रहा।