और पांच बैंकें डूबने की कगार पर: एड प्रकाश आंबेडकर

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन –  देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, यह खुद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति ही बता रहे हैं। आए दिन बैंकें डूब रही हैं और पांच बैंक डूबने की।कगार पर खड़ी है। यह खुलासा वंचित बहुजन आघाडी के मुखिया एड प्रकाश उर्फ बालासाहेब आंबेडकर ने पिंपरी में चिंचवड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र से सर्वदलीय प्रत्याशी राहुल कलाटे की प्रचार सभा में किया। सरकार बेलगाम हो चुकी है उसकी लगाम कसने के लिए भाजपा- शिवसेना को सत्ता से उखाड़ फेंकने और कलाटे को भारी वोटों से जीताने की अपील भी उन्होंने की।
एड आंबेडकर ने आगे कहा कि, सातारा, सांगली, कोल्हापुर में आयी बाढ़ से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केवल हवाई दौरा और जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन सेल्फी लेने में व्यस्त रहे। भाजपा- शिवसेना के मंत्रियों में इंसानियत ही नहीं है। बाढग्रस्तों को मदद करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। अब तक सरकार विचार ही कर रही है। ऐसी सरकार को विचार करने के लिए घर भेज देने की अपील उन्होंने की। चुनाव आए तो भावनाओं से खिलवाड़ कर वोट और सत्ता हासिल करना और सत्ता पाने के बाद जनता को भूल जाना भाजपा की फितरत है। इस सभा के मंच पर वंचित आघाडी के महासचिव सचिन माली, अनिल जाधव, प्रा. नामदेवराव जाधव, गायक उत्कर्ष शिंदे, भारिपा के शहराध्यक्ष देवेंद्र तायडे, वंचित युवक अध्यक्ष गुलाब पानपाटील आदि मौजूद थे।