झारखंड के दुमका में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 5 नक्सली मारे गए 

दुमका (झारखंड ) : समाचार ऑनलाईन –  झारखंड के दुमका में आज सुबह रविवार को सीमा सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई । इस मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए, नक्सलियों से मुकाबला करने में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गए । जबकि अन्य चार जवान जख्मी बताये जा रहे है ।
नक्सलियों से लोहा लेते गंभीर रूप से जख्मी एक जवान को हेलीकाप्टर से रांची इलाज के लिए ले जाया गया है. जबकि अन्य तीन जवानों को दुमका के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. रानेश्वर कठलिया के पास यह मुठभेड़ हुई है।
पुलिस सुपरिंटेंडेंट वाय.एस. रमेश से मिली जानकारी  शिकारीपाड़ा और रानेश्वर थाना क्षेत्र के जंगल में 15 से 20 नक्सलवादी के छिपे होने की जानकारी पुलिस को मिली थी । इसके बाद पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इसी बीच नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी । इसका जबाव देते हुए दल के जवानों ने फायरिंग की । इस फायरिंग में 4 से 5 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी है । जबकि नक्सलियों की फायरिंग में एक जवान शहीद हो गए ।