गडचिरोली में एटापल्ली के पास ट्रक और बस की भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत

गडचिरोली : समाचार ऑनलाइन – गडचिरोली में बुधवार सुबह बस और ट्रक की भीषण टक्कर होने से दुर्घटना में पांच लोगों की मौत होने की घटना हुई। यह घटना गडचिरोली के एटापल्ली के पास घटी, जिसमें बस और ट्रक की सामने सामने भीषण टक्कर हुई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक के केबिन चकनाचूर हो गए। बस में कुछ यात्री सवार थे। बस चकनाचूर होने की वजह से बस में ही फंस गए थे।

मंजूर करपे (48), शामला प्रभाकर डोंगरे (47), प्रकाश पत्रूजी अंबादे (48), अमोल गवाडे  की इस घटना में मौत हुई है। इस घटना में एक बच्ची की भी मौत हुई है। बुधवार सुबह 8.30 बजे के करीब एटीपल्ली इलाके में यह घटना घटी है। इस दुर्घटना के चलते लोगों में काफी नाराजगी थी। गुस्साए लोगों ने उस मार्ग से जानेवाले 15 ट्रकों को जला देने की घटना घटी।

साथ ही 7 ट्रकों के कांच भी फोड़े गए हैं, इस घटना की जानकारी आग की तरह फैल परिसर में फैल गई। गुस्साए गांववालों ने रास्ता रोककर मार्ग की आवाजाही पर रोक लगा दी और साथ ही गांव में भी बंद आंदोलन किया गया था। पुलिस ने स्थिती को कंट्रोल में लाने की कोशिश कर रही है।