सांगली में कार कुएं में गिरने से 5 लोगों की मौत, चालक का गाडी से कंट्रोल छूटने से घटना हुई 

सांगली, 3 फरवरी : वैगनार कार एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई है।  यह दुर्घटना आटपाडी तालुका के झरे-पारेकरवाड़ी के बीच चालक का गाडी से नियंत्रण छूटने से कार सड़क किनारे की कुएं में गिर गई. इस दुर्घटना में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. रविवार की रात 10 बजे यह दुर्घटना घटी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सातारा जिले के चितली से 6 लोग रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में जा रहे थे.  पारेकरवाड़ी से  के चितली जाते वक़्त गाड़ी का स्टेरिंग लॉक  हो गया. इसकी वजह से चालक का गाडी से कंट्रोल छूट गया और गाडी सड़क से लगी एक कुएं में जा गिरी। कुएं में पानी भरा था इसलिए गाडी में सवार लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया और गाडी में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि हरिबा वाघमारे गाडी चालक शीशा तोड़कर बाहर आ गया  जिससे उसकी जान बच गई.

घटना में मरने वालों के नाम

 

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत  मौके पर पहुंची। इससे  पहले  झरे-पारेकरवाड़ी परिसर के लोग मदद के लिए पहुंच चुके थे. इसके बाद जेसीबी की मदद से गाडी को बाहर निकाला गया. इस घटना में मरने वालो के नाम मच्छिन्द्र पाटिल (60 ), कुंडलिक बरकड़े (60 ), गुंडा डोम्बाले (35 ), संगीता पाटिल (40 ) और शोभा पाटिल (38 ) है.