फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया ‘कार्डलेस क्रेडिट’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन 
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने एक नए पेमेंट विकल्प ‘कार्डलेस क्रेडिट’ की शुरुआत की है। कंपनी के मुताबिक ग्राहक को 60 हजार रुपए तक का इंस्टैंट क्रेडिट दिया जाएगा। इस पर ग्राहकों को किसी तरह का कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा। इससे पहले हाल ही में अमेज़न ने भी ऐसी ही शुरुवात की है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’19ac99cd-bce3-11e8-ad95-6f89627ae631′]
फ्लिपकार्ट के मुताबिक कार्डलेस क्रेडिट इसलिए लॉन्च किया गया है, क्योंकि लगभग 45 मिलियन फ्लिपकार्ट ग्राहक के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है। जिस वजह से उन्हें ऑनलाइन खरीदारी में समस्या होती है। फ्लिपकार्ट ने कहा है कि 60,000 रुपये तक के इंस्टैंट क्रेडिट अप्लाई करने के लिए सिर्फ 60 सेकंड्स लगेंगे। ग्राहक को क्रेडिट उनके फ्लिपकार्ट के साथ रवैये के आधार पर मिलेगा। किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के बाद ग्राहक जब चेकआउट पर क्लिक करेंगे तो उन्हें दो विकल्प दिए जाएंगे। इनमें से पहला विकल्प एक महीने बाद पैसे का भुगतान करना होगा। वहीं, दूसरा विकल्प प्रोडक्ट की कीमत को 3 से 12 ईएमआई में भरना करना होगा।

[amazon_link asins=’B078BNQ2ZS,B07GN69PXY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’35c23cb4-bce3-11e8-a294-9f656ddb6c38′]