दिल्ली में बारिश के कारण कोहरे के आसार

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)| :  दिल्ली- एनसीआर में मंगलवार को हल्की बारिश के बाद बुधवार को एक बार फिर बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम साफ होने के बाद दिल्ली में घना कोहरा छा सकता है।

सुबह 11 बजे के आसपास तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बारिश होने के बाद शुष्क एवं ठंडी उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

स्काईमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश होने के लिए मौसम अनुकूल है। यहां कुछ क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से हल्की बारिश शुरू हुई, जो बाद में अन्य इलाकों में भी हो सकती है।

दिल्ली में बीते दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से वायु गुणवत्ता में सुधार आया है, वहीं क्षेत्र के कई हिस्सों में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘मध्यम से खराब’ स्तर पर रही।

स्काईमेट के अनुसार, “आगामी 24 घंटों के बाद बारिश के बंद होने पर एक बार फिर से वायु गुणवत्ता गिर सकती है।”

स्काईमेट वेदर ने बताया कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बीते 21 घंटे से लेकर सुबह के 5.30 बजे तक सफदरजंग क्षेत्र में छह मिलीमीटर, पालम में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।