दिल्ली में कोहरा बरकरार, एक्यूआई लगभग 400

नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शुक्रवार सुबह कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर तक दर्ज की गई। वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के करीब ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

आईएमडी अधिकारी ने कहा, “गुरुवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, और संभावना है कि शुक्रवार को तापमान में एक डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है।”

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, क्षेत्र में शनिवार को घना कोहरा छाने की संभावना है।

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के पालम क्षेत्र में सुबह 5.30 बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार, दिन के दौरान शहर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।

आईएमडी ने कहा, “आगामी दो दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और उत्तर पूर्व भारत में निचले-स्तर की पूर्वी वायु के दबाव के प्रभाव और मध्य व ऊच्च पश्चिमी विक्षोभ के मिलने से गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।”

केंद्र सरकार की संस्था, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग (सफर) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार सुबह 393 दर्ज किया गया।

सफर ने कहा, “शनिवार को भी एक्यूआई का स्तर ऐसा ही बने रहने की संभावना है।”