100% ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालो को मिलेगा SMS के जरिये डिस्काउंट कूपन 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणेवासियों में  ट्रैफिक के नियमों के पालन की अनुशासन लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस दवारा कई योजनाएं लाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । लेकिन इनमे अनुशासनहीन के साथ वो लोग भी शामिल है जो सही तरफ से ट्रैफिक नियमों का पालन करते है । 100 फीसदी ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले वाहनचालकों को प्रोत्साहन देने के लिए पुणे पुलिस ने अनूठी आभार योजना शुरू की है । इस योजना के तहत पुणे पुलिस दवारा वाहनचालकों को खरीदी पर डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा। यह जानकारी डीसीपी पंकज देशमुख ने पत्रकार वार्ता में दी ।
ट्रैफिक पुलिस की आभार योजना 
शहर में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के साथ ट्रैफिक नियमों करने वाले लोग भी है । हेल्मेट पहनने, वाहन परमिट साथ में रखने वाले और किसी भी तरह से ट्रैफिक नियमों को नहीं तोड़ते है । ऐसे वाहनचालकों को प्रोत्साहन देने के लिए पुणे पुलिस कमिश्नर डॉ. के. व्यंकटेशम और डीसीपी पंकज देशमुख के कांसेप्ट पर यह आभार योजना तैयार की गई है ।
ऐसी है पुलिस की आभार योजना 
जोवाहनचालक ट्रैफिक नियमों का पालन करते है उसे पुलिस पकड़ने के बाद उसके खिलाफ एक भी दंड का चालान नहीं है तो ऐसे वाहनचालकों को ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी एक कूपन एसएमएस से भेजेगी। इस एसएमएस का इस्तेमाल वे पुणे शहर में कही भी होटल, दुकान में कर सकते है । इस कूपन के जरिये उन्हें खरीदी पर 10% की छूट मिलेगी। एक महीने तक इस कूपन का इस्तेमाल किया जा सकता है । इसका एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता हैं ।