पाकिस्तान संग फुटबाल मैच पर सरकार का फैसला अंतिम

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| पूर्व भारतीय फुटबाल कप्तान भास्कर गांगुली ने कहा है कि अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईआईएफ) को पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर कोई फैसला लेना चाहिए।

भारत को आगामी 26 मार्च को उज्बेकिस्तान में अंडर-23 एएफसी चैम्पियनशिप में पाकिस्तान के साथ फुटबाल मैच खेलना है।

एआईएफएफ पहले ही गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल चुका है और उसका कहना है कि इस मामले में सरकार के आदेशों का पालन करेगी।

वर्ष 1982 में एशियाई खेलो में भारत की कप्तानी कर चुके भास्कर ने कहा कि उनका यह निजी राय है कि मैच जब तटस्थ स्थान पर होने हैं तो ऐसे में भारत को खेलना चाहिए।

भास्कर ने कहा, “यह एक ऐसा फैसला है, जिसे एआईएफएफ को लेने की जरूरत है। फिलहाल, दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध नहीं है। हालांकि, क्योंकि मैच तटस्थ स्थान पर खेला जाना है, इसलिए भारत को आगे बढ़ना चाहिए और मैच खेलना चाहिए। हमें खेलों को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए।”

मौजूदा समय में भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। छेत्री के मीडिया मैनेजर ने आईएएनएस को बताया कि वह इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।

अर्जुन अवार्डी भारत के गोलकीपर सुब्रत पॉल ने कहा कि ऐसे में जब दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति है, फुटबाल महासंघ और भारत सरकार जो कुछ भी फैसला लेती है, उसे सभी को मानना चाहिए।

पॉल ने कहा, “एआईएफएफ या केंद्र सरकार जो भी फैसला लेता है, हम उसका पालन करेंगे।”