मिशन 2019: सुषमा स्वराज सहित 150 सांसदों के टिकट काटेगी भाजपा!

नई दिल्ली /समाचार ऑनलाइन

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने ख़ास रणनीति तैयार की है। पार्टी नए चेहरों को तवज्जो देने की योजना बना रही है और उसके लिए कई बड़े नेताओं की कुर्बानी दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो इन नेताओं में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज सहित कई मौजूदा मंत्री शामिल हैं। मोटे तौर पर यह कहा जा रहा है कि सुषमा स्वराज, उमा भारती और राधा मोहन सिंह के साथ-साथ 150 मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता है। टिकट काटने के पीछे क्या तर्क देना है यह भी पहले से ही सोच लिया गया है।

ये हो सकते हैं बाहर
जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का टिकट बीमारी के नाम पर कट सकता है। वहीं, केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के संबंध में कहा जा सकता है कि ये नेता स्वयं अगला चुनाव नहीं लड़ना चाहते। वैसे, उक्त नेता पहले भी ऐसी इच्छा व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन समझा जा रहा है कि यह सब आलाकमान की रणनीति का हिस्सा है। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, झारखण्ड की खूंटी सीट से करिया मुंडा, वरिष्ठ नेता शांता कुमार और बीसी खंडूरी के टिकट उम्र के आधार पर काटे जाएंगे।

इन तीनों राज्यों में ज्यादा असर
गौर करने वाली बात ये है कि भाजपा के जिन बड़े नेताओं के टिकट काटने की बात सामने आई है उनमें यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश के कई बड़े चेहरे शामिल हैं। यूपी से उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी जैसे कद्दावर नेता हैं तो बिहार से कृषि मंत्री राधा मोहन का नाम है। वहीं, स्पीकर सुमित्रा महाजन का संबंध मध्य प्रदेश से हैं जहां इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव हैं।

मौजूदा हालात से चिंतित
दरअसल, हालिया हुए सर्वेक्षण और राजनीतिक उथलपुथल ने भाजपा हाईकमान को चिंतित कर दिया है। इसलिए नए चेहरों को मौका देने की योजना बनाई जा रही है। लोकसभा चुनाव के लिए देश का मूड जानने के लिए इसी साल मई में एबीपी न्यूज़ ने एक सर्वे किया था। सर्वे में यह बात सामने आई थी कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकते हैं, लेकिन भाजपा अकेले बहुमत नहीं ला पाएगी। पिछले चुनाव में भाजपा ने अकेले ही 282 सीटों पर कब्जा किया था, पर इस बार सीटों का आंकड़ा घट सकता है।