क्रिकेट : ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान पोंटिंग ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को कहा घटिया, मचा बवाल

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लचर प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान टीम की हर जगह फजीयत हो रही है। सबसे ज्यादा सवाल पाकिस्तान की गेंदबाजी पर उठ रहे है।  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में इतनी घटिया गेंदबाजी कभी नहीं देखी। हालांकि पोंटिंग के इस बयान के बाद बवाल मच गया। जिसके जवाब में पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने भी प्रतिक्रिया दी है।

image.png

गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने जवाब देते हुए कहा कि ‘हां मैं स्वीकार करता हूं कि यह वैसा परिणाम नहीं रहा जैसा हम चाहते थे, लेकिन जब आप युवा होते हैं तो अपनी लाइन और लेंथ पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं जो कि टेस्ट मैचों में जरूरी है।’ वकार ने कहा कि ‘मेरा मानना है कि जब वे कुछ मैच खेल लेंगे तो बेहतर होते जाएंगे।’

image.png

बता दें ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की टीम ने हार का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना डाला है। पाकिस्तान की टीम किसी भी देश में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट हारने का रिकॉर्ड बना चुकी है। पाकिस्तान ने 1999 से लेकर 2019 तक लगातार 14 टेस्ट हारे हैं।