पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की बिगड़ी तबियत, AIIMS के आईसीयू में भर्ती

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को तबियत बिगड़े के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें कार्डिएक की शिकायत होने पर एम्स भर्ती कराया गया हालांकि उनकी हालत अभी स्थिर है। इस बीच खबरें आ रही है कि गृहमंत्री अमित शाह उनसे मिलने एम्स जाएंगे।

बता दें की अरुण जेटली को आज दिन में करीब 11 बजे दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। जेटली कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में हैं। कहा जा रहा है कि रूटीन चेकअप के लिए जेटली को यहां भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अरुण जेटली को क्या समस्या हुई, जिसके चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। बता दें कि पिछले साल ही अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।

पिछले काफी समय से अरुण जेटली अस्वस्थ चल रहे हैं और इसी वजह से दूसरी मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल होने से उन्होंने इनकार कर दिया था।अरुण जेटली ने ट्विटर पर चिट्ठी को शेयर करते हुए लिखा था कि ‘पिछले 18 महीने से मैं बीमार हूं। मेरी तबीयत खराब है, इसलिए मुझे मंत्री न बनाने पर विचार करें।’