चार किमी पीछाकर चोर को दबोचा, तोहफे में मिला हनीमून पैकेज

बेंगलुरु | समाचार ऑनलाइन 

बेंगलुरु: बाइक सवार बदमाश को अकेले चार किलोमीटर पीछा करके दबोचने वाले पुलिसकर्मी को वरिष्ठ अधिकारियों ने नायब तोहफा दिया है। बेंगलुरु पुलिस के कॉन्स्टेबल केई वेंकटेश को अधिकारियों ने हनीमून पैकेज दिया है। इस पैकेज में बोटहाउस में रहने की सुविधा भी शामिल है। वाइटफील्ड के डिप्टी पुलिस कमिश्नर अब्दुल अहद ने बताया कि केई वेंकटेश को यह पुरस्कार उनकी बहादुरी और निष्ठा के लिए दिया गया है। उनके वेडिंग गिफ्ट में 10 हजार रुपए कैश और हनीमून के लिए पेड लीव भी शामिल है। 30 साल के कॉन्स्टेबल वेंकटेश बेल्लांदुर पुलिस स्टेशन से जुड़े हुए हैं।

अचानक सुनी चीख
‘पीपल-फ्रेंडली पुलिस’ अभियान के लिए चुने गए वेंकटेश को बीट कॉन्स्टेबल की जिम्मेदारी मिली थी। गुरुवार रात सरजापुर मेन रोड पर वह चीता बाइक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी लगभग रात 3 बजे के आसपास उन्होंने एक आदमी के चीखने की आवाज सुनी। वेंकटेश मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो बाइक पर तीन लोग एक व्यक्ति का सामान चोरी कर भाग रहे थे।

दो लुटेरे भाग निकले
चार किलोमीटर तक पीछा करने के बाद वेंकटेश ने उनमें से एक को पकड़ लिया लेकिन दो लुटेरे वहां से भाग निकले। लुटेरे की पहचान 20 वर्षीय अरुण दयाल के रूप में हुई है। पीड़ित का मोबाइल फोन भाग गए लुटेरों के पास था। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है। वेंकटेश ने 2007 में एचएएल पुलिस स्टेशन में कॉन्स्टेबल के तौर पर जॉइन किया था। इसके बाद 2012 में उनका ट्रांसफर तिलकनगर फिर 2017 में बेल्लांदुर हुआ।