होटल में रखा सिलेंडर फटा, चार घायल

पुणे : समाचार ऑनलाइन

पुणे के सातारा रोड स्थित एक होटल में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद होटल में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर फायर ब्रिगेड कर्मी सहित चार लोग झुलस गए। यह घटना मंगलवार देर रात 11 बजे के आसपास होटल महफिल में हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थीं।

[amazon_link asins=’B01K9M06EI’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8ce715f4-7f3c-11e8-bdcf-61a52bb7a910′]

आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मी किसन गोगावले और चंद्रकांत गावडे लीक हो रहे गैस सिलेंडर को होटल से बाहर निकाल रहे थे, तभी उसमें धमाका हो गया। इस धमाके में गोगावले गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें बाकी घायलों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए शेष सिलेंडरों को वक्त रहे बाहर निकाल दिया, अन्यथा हादसा और भी ज्यादा भयानक हो सकता था। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।

डॉक्टरों के अनुसार, घायल होटल कर्मचारी और दमकलकर्मी गोगावले की स्थित पहले से बेहतर है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग किस वजह से लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।