पुणे में एक ही दिन में चार सेंधमारी की घटना उजागर

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में एक ही दिन कोथरुड और कर्वेनगर इलाके में सेंधमारी होने की चार घटनाएं उजागर हुई हैं। हैरानी के बात यह है कि यह सारी चोरी वारदात एक ही इलाके में आसपास हुई हैं। जिसमें से दो सेंधमारी के मामले अलंकार, एक कोथरुड और एक वारजे पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

अलंकार पुलिस स्टेशन अंतर्गत अजीत सोसायटी लेन नं 4 में हैप्पी कॉलनी, कोथरुड में यह घटना हुई है। इस मामले में अलका सीताराम शेटे (40) ने शिकायत दर्ज करवायी है। यह चोरी 9 जनवरी को सुबह 11.40 से दोपहर 12 बजे के दौरान हुई है। शिकायत कर्ता निजी काम से घर के बाहर गई थी, मौका पाकर अज्ञात चोर ने बंद फ्लैट का दरवाजा का लॉक तोड़कर घर में प्रवेश कर 1 लाख 28 हजार रुपए का माल चोरी कर लिया। जिसमें 47 ग्राम सोने के गहने व कैश चोरी गया है।

साथ ही डहाणुकर कॉलनी, कोथरुड में 9 जनवरी को सुबह 11 बजे से 5.45 बजे के दौरान यह चोरी की घटना हुई। इस मामले में स्वाती संजीव कुलकर्णी (52) ने शिकायत दर्ज करवायी है। शिकायतकर्ता अपने किसी काम से घर को लॉक करके गई थी। शाम को घर वापस आकर देखा तो अज्ञात चोर ने फ्लैट का ताला तोड़कर घर से 2 लाख 74 हजार रुपए कीमत से 110 ग्राम सोने के गहने व कैश चोरी कर फरार हो गए। यह मामला अलंकार पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

वारजे पुलिस स्टेशन अंतर्गत कर्वेनगर में यह चोरी की वारदात हुई। इस मामले में निलिमा हरिश मालगावकर (78) ने शिकायत दर्ज करवायी है। शिकायतकर्ता पांच दिनों के लिए बाहर गांव गए हुए थे। घर वापस आने पर घर का ताला टूटा हुआ पाया। चोरों ने घर में प्रवेश कर 2 लाख 52 हजार 500 रुपए का माल चुराकर फरार हो गए। 72 ग्राम सोने के गहने चोरी हुए हैं, साथ ही शिकायतकर्ता की ही बिल्डिंग में फ्लैट नंबर 301 में भी चोरी की कोशिश की गई।

कोथरुड पुलिस स्टेशन अंतर्गत लिंजड क्लासिक सोसायटी में 7 जनवरी से 9 जनवरी के दौरान चोरी की घटना हुई है। इस मामले में फिरदोस फारुख शेख (30) ने शिकायत दर्ज करवायी है। शिकायत कर्ता दो दिनों के लिए अपने परिवार के साथ बाहर गांव गई हुई थी। इस बात का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजा का लॉक तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अलमारी में रखे कैश और सोने के गहने कुल मिलाकर 47 हजार 500 रुपए का माल चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।