ड्रग्स रखने के दोषी नाइजेरियाई युवक को चार साल की जेल

म्हापशा मुंबई | समाचार ऑनलाइन – नशीले पदार्थ रखने के मामले में म्हापसा अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने नाइजेरियाई नागरिक चुक्स इगबो को दोषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उस पर 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार,  चुक्स इगबो को 18 मई 2014 को नशीले पदार्थ विरोधी विभाग (एएनसी) ने म्हापसा के पास पर्रा-काणका से गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसके पास से 0.7 ग्राम एलएसडी पेपर्स और नशीला पदार्थ मिला था। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत 3 लाख 25 हजार रुपए है। उपनिरीक्षक थॅर्रोन डिकोस्टा और उनकी टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक हजार रुपए और एक बाइक भी बरामद की थी। मंगलवार को इस मामले में कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया।