ऑनलाइन मर्सिडीज बेचने के बहाने की धोखाधड़ी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे के धनवकवडी इलाके में ऑनलाइन मर्सिडीज बेचने का लालच देकर 35 वर्षीय शख्स के साथ धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में तीन अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अमोल आहेर (35, धनकवडी) ने शिकायत दर्ज करवायी है। शिकायतकर्ता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मोबाइल और ईमेल आईडी से मर्सिडीज बेंज मॉडल सी क्लास सफेद रंग की कार को खरीदने की बात तय हुई थी। शिकायतकर्ता ने कल्पेश रतन पटेल नामक शख्स के एकाउंट में 1 लाख 50 हजार रुपए भरे थे।

मर्सिडीज कार के लिए एडवांस एकाऊंट भरने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर शिकायत कर्ता के पैसे हड़प लिए। शिकायतकर्ता को बाद में एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। शिकायतकर्ता ने तुरंत इस मामले में पुलिस को इतला किया। इस मामले में सहकारनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेवाले जांच कर रहे हैं।