पंजाब नेशनल बैंक से 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने के बहाने 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने शिकायत दर्ज करवायी है। बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पाषाण स्थित पंजाब नेशनल बैंक में यह धोखाधड़ी की घटना हुई है। इस मामले में  मोहम्मद आरिफ मंसूरी (42, कैम्प) ने शिकायत दर्ज करवायी है। सुजाता विपुल मोदी के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता यह बैंक मैनेजर है, आरोपी महिला ने बैंक से पेट्रोलियम प्रोजेक्ट व कपड़े के बिजनेस के लिए कैश क्रेडिट तत्व पर लोन की मांग की थी।

महिला ने करार किए गए दस्तावेज पर भैरव रेसीडेंसी वडगाव बुद्रुक स्थित फ्लैट बैंक के पास गिरवी रखा था। आरोपी महिला ने यह जमीन पहले ही किसी को बेच दी थी, बेची हुई जमीन को लोन लेने के बहाने धोखे से गिरवी रख 24 लाख रुपए का लोन प्राप्त किया। यह लोन 2016 में महिला द्वारा लिया गया था, लेकिन 2018 होने के बावजूद आरोपी द्वारा लोन की रकम नहीं चुकायी गई। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।