कर्ज दिलाने के नाम पर की धोखाधड़ी

पुणे समाचार

पुणे के मांगडेवाडी में घर कर्ज दिलाने के नाम पर एक महिला के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। महिला के साथ एक लाख 16 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। यह मामला भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

वैशाली चोरघे (38, मांगडेवाडी) ने इस मामले में शिकायत दायर करवायी है। दो महिला सहित एक पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार चोरघे ने घर के लिए कर्ज की आवश्यकता थी, इस दौरान दो महिला और एक पुरूष ने शक्ति फाइनेंस की ओर से 20 लाख रुपए का कर्ज दिलाने का लालच दिया और उसके लिए उनके मांगडेवाडी स्थित घर में जाकर दस्तावेज लिए, प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उन्होंने बैंक खाते में 1 लाख 16 हजार 470 रुपए की रकम भरने को कहा। लेकिन कर्ज न देते हुए धोखाधड़ी की। इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक आर.ए. पवार कर रहे हैं।