फंड ट्रांसफर करने के बहाने धोखाधड़ी करनेवाला दिल्ली से गिरफ्तार

पुणे | समाचार ऑनलाइन
ऑनलाइन अथवा फोन द्वारा विभिन्न कंपनी के फंड व पॉलिसी की अवधि खत्म हो गई, एकाऊंट में पैसे जमा करवाने के बहाने अनेक नागरिकों से पैसे ऐंठने के मामले में साइबर सेल ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पब्लिक फंड ट्रांजेक्शन डिपार्टमेंट दिल्ली से बोल रहा हूं, ऐसा बोलकर फंड जमा हो गया है, बैंक एकाऊंट में ट्रांसफर करके देता हूं , ऐसा बोलकर 39 लाख 36 रुपए 304 रुपए अपने खाते में जमा करवाकर शिकायतकर्ता को लाखों का चूना लगानेवाले को आखिरकार साइबर सेल ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में रमन कुमार झा ( दिल्ली) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद सांगवी पुलिस स्टेशन के हिरासत में दिया गया है। शिकायतकर्ता के एकाऊंट में किसी भी तरह का पैसा जमा नहीं करते हुए धोखाधड़ी की बात सामने आती ही शिकातकर्ता ने इस बात की शिकायत साइबर सेल में की थी। मोबाइल कंपनी व बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई डीसीपी सुधीर हिरेमठ, सहायक पुलिस आयुक्त निलेश मोरे, पुलिस निरीक्षक राधिका फडके के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर मंदा नेवसे, किरण औटी, पुलिस कर्मचारी शिरिष गावडे, योगेश वावल, अतुल लोखंडे, ज्योति दिवाणे ने की है।