पुणे : फर्जी ईमेल द्वारा बीमारी का बहाना कर 1 लाख रुपए की धोखाधड़ी

पुणे | समाचार ऑनलाइन – पुणे के शुक्रवार पेठ इलाके में रहनेवाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के दोस्त फर्जी ईमेल द्वारा 1 लाख रुपए मांगकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। 70 वर्षीय बुजुर्ग के दोस्त दिलीप दामले नाम से फर्जी ईमेल अकाउंट तैयार कर, बीमारी के इलाज के लिए पैसों की मदद का बहानाकर 1 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाकर धोखाधड़ी की। यह मामला खड़क पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

खडक पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) शिंदे द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस मामले में अविनाश मोहिनीराज देशमुख ने शिकायत दायर करवायी है। अविनाश देशमुख नाट्य सम्राट नामक खुद की संस्था चलाते हैं, जिसमें नाटक में कार्य करनेवाले कलाकारों को ट्रेनिंग देते हैं। 26 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे के करीब उनके दोस्त दिलीप दामले के नाम पर एक फर्जी ईमेल के जरिए एक अज्ञात शख्स ने संपर्क किया। जिसमें काफी बीमार होने का बहाना बनाकर देशमुख से 1 लाख रुपए मदद के रुप में मांग की।

मुंबई क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर होटल के मालिक से मांगी 10 लाख की फिरौती

नेपाल के किसी हॉस्पिटल में इलाज कराने की बात कहकर स्टेट बैंक इंडिया के अकांऊट पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा। शिकायतकर्ता ने एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। पैसे ट्रांसफर करने के बाद उन्होंने अपने दोस्त दामले को कॉल किया, दामले को फोन करने के बाद सारी सच्चाई सामने आयी। उनके दोस्त ने कहा कि मैंने कोई पैसे ईमेल द्वारा नहीं मांगे और मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं, भारत में ही रह रहा हूं। अगर मुझे पैसों की जरुरत होती तो मैं तुम्हें डायरेक्ट संपर्क करता, मुझे तुम्हें मेल नहीं करता। उसके बाद देशमुख को एहसास हुआ कि उनके साथ किसी ने धोखाधड़ी की है। देशमुख ने अज्ञात शख्स को स्टेट बैंक के 36613826582 अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे। शिकायतकर्ता ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और खडक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।