दिव्यांग बच्चों के लिए मुफ्त जांच व ऑपरेशन शिविर 25 को

पुणे:समाचार ऑनलाइन – आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्चों के लिए मुफ्त जांच व ऑपरेशन शिविर का आयोजन शिवाजीनगर स्थित संचेती हॉस्पिटल में 25 नवंबर को किया गया है। इसका आयोजन आनंद अचलगुरु फाउंडेशन व संचेती हॉस्पिटल पुणे द्वारा संयुक्‍त रूप से किया गया है। इस शिविर में संचेती हॉस्पिटल के सभी अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा मरीजों की सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जांच की जाएगी। जांच के बाद आवश्यकता होने पर मुफ्त ऑपरेशन होगा व फीजियोथेरेपी की जाएगी।
इस शिविर में 5 से 16 वर्ष की उम्र वर्ग के दिव्यांग बच्चों की जांच व आवश्यकता होने पर ऑपरेशन किए जाएंगे। इसके लिए यलो राशन कार्ड, इन्कम सर्टीफिकेट, तीन फोटो व दिव्यांग के अपंग अंग का फोटो साथ में लाना जरूरी है। पुणे शहर व आसपास के नागरिकों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील संस्था के ट्रस्टी विलास पालरेषा, अभय दरडा, विलास राठोड़ व दिनेश कर्णावत ने की है।
इस शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए आनंद अचलगुरु फाउंडेशन के अध्यक्ष कुंदन दरडा ने कहा, अचलॠषिजी गुरु महाराज की प्रेरणा व संचेती हॉस्पिटल के सहयोग से हम यह शिविर आयोजित कर रहे हैं। गुरुजी ने हमें शिक्षा दी है कि दवा का दान सबसे बड़ा दान है। उनकी प्रेरणा से इस प्रकार के जिला स्तरीय जांच व ऑपरेशन शिविर हम आयोजित  कर रहे हैं। इसके जरिए पुणे जिले को अपंगत्व मुक्‍त करने के कार्यों में हमारी तरफ से थोड़ी सी मदद होगी।