15 दिनों में ‘शास्ति’ से ‘मुक्ति’; मगर अवैध निर्माणों को न मिले प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने दी पिंपरी चिंचवड के ‘कारभारी’ को हिदायत
पिंपरी। संवाददाता – पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय का औपचारिक उदघाटन और पिंपरी चिंचवड मनपा की स्मार्ट सिटी, अर्बन स्ट्रीट डिजाइन व प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का ई- भूमिपूजन बुधवार की शाम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया। यहां शहर के ‘कारभारी’ विधायकों ने अपने- अपने भाषणों में शहर के ज्वलंत मुद्दों में शुमार शास्तिकर (अवैध निर्माणों से वसूले जानेवाला तीन गुना प्रॉपर्टी टैक्स) का भय जताया। इस पर मुख्यमंत्री ने आनेवाले 15 दिनों में शास्तिकर से छुटकारे संबन्धी फैसले का भरोसा दिलाया। साथ ही यह हिदायत भी दी कि इससे अवैध निर्माणों को प्रोत्साहन मिलने जैसा सन्देश न पहुंचने पाए, इसका ध्यान रखें।
चिंचवड के प्रो रामकृष्ण मोरे प्रेक्षागृह में संपन्न हुए इस ई- उदघाटन और भूमिपूजन के समारोह में जिले के पालकमंत्री गिरीश बापट, समाजिक न्याय विभाग के राज्यमंत्री दिलीप कांबले, राज्य पुलिस विभाग के महानिदेशक दत्ता पडसलगीकर, पिंपरी चिंचवड के पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन, अतिरिक्त आयुक्त मकरंद रानडे, महापौर राहुल जाधव, विधायक लक्ष्मण जगताप, महेश लांडगे, गौतम चाबुकस्वार, पिंपरी चिंचवड नवनगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाड़े, सभागृह नेता एकनाथ पवार, मनपा आयुक्त श्रावण हार्डीकर, स्थायी समिति अध्यक्षा ममता गायकवाड़, पुणे जिला (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल आदि उपस्थित थे।
अपने भाषणों में विधायक जगताप, लांडगे और महापौर जाधव ने भाजपा के शासनकाल में हुए विकासकामों का बखान करते हुए शास्तिकर का भय जताकर उससे शहरवासियों को मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई। यही धागा पकड़ते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने अपने भाषण में आनेवाले पखवाड़े में मंत्रिमंडल की बैठक में शास्तिकर का फैसला करने का भरोसा दिलाया और आगे अवैध निर्माणों को प्रोत्साहन न मिल सके, इसका ध्यान रखने की हिदायत भी दी। अधर में लटकी पवना बांध पाइपलाइन योजना को मावल के स्थानीय किसानों से चर्चा और सुलह से हल करने का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि, इस योजना के तहत पेयजल और सिंचाई दोनों के लिए अलग- अलग पाइपलाइन डाली जाएगी।

महाराष्ट्र में अपराध साबित होने और सजा मिलने का प्रमाण 9 फीसदी से 50 फीसदी तक पहुंचने का दावा करने के साथ मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस बल की सराहना की। पुलिस के कामकाज पर संतोष जताते हुए उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि, पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय को खल रही मनुष्यबल, वाहन व दूसरे संसाधनों की कमी को जल्द दूर किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने एक समिति भी गठित की है। पुलिस आयुक्तालय के उदघाटन के साथ पुलिस आयुक्त पद्मनाभन को प्रतीकात्मक चाभी सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने इस चाभी से लोगों के दिलों का ताला खोलने और उनमें पुलिस के प्रति एक भरोसा निर्माण करने और लोगों को सुरक्षित माहौल देने की सूचना दी।