फ्रेंच क्लब मोनाको में शामिल हुए फेब्रेगास

मोनाको (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – स्पेन के मिडफील्डर सेस्क फेब्रेगास फ्रेंच क्लब मोनाको एफसी में शामिल हो गए हैं। मोनाको ने विंटर ट्रांसफर विंडो में फेब्रेगास को इंग्लिश क्लब चेल्सी से खरीदा। बीबीसी के अनुसार, मोनाको ने फेब्रेगास के क्लब में शामिल होने पर चेल्सी को ट्रांसफर फीस नहीं दी लेकिन वे मिडफील्डर के प्रदर्शन के आधार पर इंग्लिश क्लब के बोनस देंगे।

फेब्रेगास 2014 में स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से चेल्सी में शामिल हुए थे। इससे पहले, उन्होंने 2003 से 2011 के बीच आर्सेनल के लिए 303 मुकाबले खेले थे। उन्होंने कहा, “मैं यहां टीम की मदद करने आया हूं। मैं यहां अपनी शुरुआत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।”

मोनाको के मुख्य को थिएरी हेनरी हैं जिनके साथ फेब्रेगास आर्सेनल में खेल चुके हैं। फेब्रेगास ने आर्सेनल के साथ यूरोपीय चैम्पियंस लीग का फाइनल भी खेला है इस सीजन मोनाको का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और फलहाल, वे तालिका में 16 अंकों के साथ 19वें स्थान पर मौजूद है।