फ्रेंच लीग : पीएसजी ने जीत की साथ की शुरुआत

पेरिस (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – डिफेंडिंग चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने रविवार रात यहां फ्रेंच लीग के 2019-20 सीजन का आगाज जीत के साथ किया। पीएसजी ने शानदार खेल दिखात हुए निमेल को 3-0 से करारी शिकस्त दी।

बीबीसी के अनुसार, ब्राजील के स्टार फारवर्ड नेमार इस मैच में नहीं खेले। उन्होंने पिछले एक सप्ताह से टीम के साथ ट्रेनिंग भी नहीं की है। पीएसजी के स्पोर्टिग डायरेक्टर पहले ही कह चुके हैं कि नेमार को लेकर अन्य क्लबों से बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है।

पीएसजी ने मैच की शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और पूरे मैच में 75 प्रतिशत बॉज पोजेशन रखा। मैच के 24वें मिनट में रैफरी ने वीएआर की मदद से मेजबान टीम को पेनाल्टी दी। उरुग्वे के स्ट्राइकर एडिन्सन कवानी ने कोई गलती नहीं की और गेंद को गोल में डालकर पीएसजी को बढ़त दिला दी।

पहले हाफ में इसके बाद, पीएसजी की टीम गोल नहीं कर पाई और लेकिन दूसरा हाफ पूरी तरह से उसके नाम रहा। मैच के 56वें मिनट में पीएसजी ने शानदार मूव बनाया। इस बार 18 यार्ड बॉक्स में युवा खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे को मौका मिला और उन्होंने बिना किसी गलती के गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। इसके 13 मिनट बाद, एम्बाप्पे के पास को गोल में बदलकर अर्जेटीना के एंजल डी मारिया ने अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।