फर्ग्युसन में फ्रेशर-डे: तुषार मिस्टर फ्रेशर और अभिसिक्ता को मिस फ्रेशर का खिताब

मिस स्कूबा इंटरनेशनल रही वर्षा राजखोवा बनी मुख्य अतिथि

पुणे | समाचार ऑनलाइन

असित मंडल 

फर्ग्युसन कॉलेज के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स ने बॉलीवुड व हॉलीवुड गानों पर थिरकते हुए फ्रेशर-डे सेलिब्रेट किया। इस फ्रेशर पार्टी का आयोजन सेकंड ईयर के छात्रों की तरफ से किया गया था। पिंपले गुरव स्थित एक लाउन्ज में करीब 200 स्टूडेंट्स की मौजूदगी में फ्रेशर डे मनाया गया। इस मौके पर कई गेम्स भी खेले गए। मिस्टर फ्रेशर का खिताब नागपुर निवासी तुषार गजभिये ने जीता, जबकि असम की अभिसिक्ता म्हणता को मिस फ्रेशर चुना गया।

[amazon_link asins=’B07CLRPDTC,B07FKMMXHT,B07D2KSJXK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1497a964-93fe-11e8-b77b-07e914cd7700′]

पार्टी में मौजूद फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स पर स्कूल से कॉलेज लाइफ का हिस्सा बनने की ख़ुशी साफ़ तौर पर झलक रही थी। सभी ने बॉलीवुड और हॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया। कार्यक्रम में मिस स्कूबा इंटरनेशनल वर्षा राजखोवा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं। वर्षा ने स्टूडेंट्स को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें बताया कि कॉलेज मस्ती के साथ ही करियर संवारने की पहली सीढ़ी है, लिहाजा दोनों के बीच संतुलन बना रहना चाहिए।

 वर्षा राजखोवा ने पुणे समाचार संवाददाता असित मंडल से बातचीत में अपनी सफलता के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए, उतार-चढ़ाव सभी की जिंदगी में आते हैं, हमें मुश्किलों का डटकर सामना करना चाहिए’। उन्होंने आगे कहा कि 2016 में पहली बार मुझे मिस स्कूबा इंटरनेशनल का ख़िताब मिला।  किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए पढ़ाई बेहद ज़रूरी है। जब मुझे पहली बार पुणे फेमिना का ऑफर आया, उस वक़्त मेरा वजन 70 किलो था। मैं 27 टाइम रिजेक्ट हुई, लेकिन हार नहीं मानी। मैं हमेशा असफलता को एक चुनौती के रूप में लेती हूँ। मेरी लाइफ का मंत्र है कि हमेशा पॉजिटिव रहो, लाइफ में कुछ बनना है तो बस आगे बढ़ते रहो।