इंस्टाग्राम पर हुई फ्रेंडशिप पड़ी महंगी; लगी 18 लाख की चपत

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर अनजान व्यक्ति से हुई फ्रेंडशिप आईटी कंपनी में काम करनेवाली एक युवती को काफी महंगी साबित हुई है। उसके इस फ्रेंड ने खुद को लंदन में नौकरी करने की बात कहकर महंगे गिफ्ट का झांसा देकर युवती को पौने 18 लाख रुपए की ऑनलाइन चपत लगा दी है। इस बारे में 30 वर्षीय युवती की शिकायत के आधार पर पुणे के विमानतल पुलिस थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, जुलाई 2019 में इंस्टाग्राम पर आईटी कर्मचारी युवती की एक युवक से पहचान हुई। उसने युवती को बताया था कि वह लंदन में नौकरी करता है। नजदीकी बढ़ने पर उसने युवती को बताया कि उसने उसके लिए महंगे गिफ्ट, सोने के जेवर, हैंडबैग, विदेशी चलन भेजे हैं। इसके बाद युवती को एक फोन कॉल आया। इसमें सामनेवाले ने खुद को दिल्ली के कस्टम विभाग का अधिकारी बताया। विदेश से आये उसके गिफ्ट को छुड़ाने के लिए बतौर कस्टम ड्यूटी और टैक्स के ऑनलाइन पैसे जमा करने होंगे। युवती उसके झांसे में आ गई औऱ उसने समय- समय पर 17 लाख 74 हजार रुपए ऑनलाइन जमा करा दिए। इसके बाद भी सामने से पैसों की मांग की जाती रही तब युवती को शक हुआ और उसने पैसे भेजने बन्द कर दिए। खुद को ठगा पाकर युवती ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद यह मामला विमानतल पुलिस थाने में वर्ग किया गया। पुलिस निरीक्षक बलवंत मांडगे छानबीन में जुटे हैं।