1 अगस्त से आपको होने वाले हैं ‘ये’ फायदें; जानें

समाचार ऑनलाइन – 1 अगस्त कुछ मायनों में आपके लिए फायदेमंद साबित हों सकता है. मोदी सरकार के राज में कुछ और सुविधाएँ सस्ती होने वाली है, जिसका लाखों लोग फायदा उठा सकते हैं. जीएसटी काउंसिल (GST council) द्वारा टैक्स में कटौती की गई है और ये बदली दरें 1 अगस्त से प्रभाव में आ जाएंगी. फलस्वरूप आप को कहीं-न-कहीं फायदा पहुंचने वाला है. इस टैक्स कटौती के बाद अब आपका इलेक्ट्रिक कार व नोएडा, ग्रेटर नोएडा में घर खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है.

ये सुविधाएँ होंगी सस्ती…

इलेक्ट्रिक कार होगी किफायती
बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स की दर को कम कर दिया था, जिसके बाद इलेक्ट्रिक वाहन की कीमतें कम हो गई है. 1 अगस्त 2019 से यह दर लागू हो जाएगी.
बता दें कि, जीएसटी काउंसिल ने इलेक्ट्रिक वाहन पर लगने वाले जीएसटी को 12% से कम कर 5% है. मान लीजिए 10 लाख रुपए की इलेक्ट्रिक कार पर जीएसटी लगने के बाद आप इस कार को 70 हजार रुपए में खरीद सकेंगे.

नोएडा में घर खरीदने का सपना होगा पूरा
नोएडा में अपने सपनों का घर लेने के इच्छुक लोगों के लिए यह बेहतरीन अवसर है. क्योंकि अब यहाँ घर खरीदना भी आसन होने वाला है. अर्थात नोएडा में प्रॉपर्टी के सर्किल रेट में कटौती हो गई है. इसके अलावा, 1 अगस्त से नोएडा में घर के लिए रजिस्ट्री करवाने की कीमत में भी 6 % की कमी हो जाएगी. सरकार ने इसके लिए 25 % का सरचार्ज भी हटा दिया है.

SBI ने IMPS चार्ज को खत्म किया
सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी 1 अगस्त से IMPS चार्ज को खत्म कर दिया है. फलस्वरूप अब इंटरनेट बैंकिंग व मोबाइल पेमेंट का उपयोग करने वाले कस्टमर को इस सेवा के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

बता दें कि SBI द्वारा पहले से ही RTGS सहित NEFT को भी फ्री कर दिया गया है.