भारत के इस भूतिया टी-स्टॉल में ‘कंकाल बिस्किट’ से लेकर ‘तांत्रिक पोपकोर्न’ तक मेन्यू में हैं शामिल

अहमदाबाद : समाचार ऑनलाइन – जरा सोचिये अगर आपको कोई शमसान में जाकर चाय बेचने या पीने बोले तो आपका क्या होगा, यक़ीनन ये सुनकर आपके पसीने छूट जायेंगे। लेकिन गुजरात में एक ऐसा ही टी-स्टॉल मौजूद है। जो शमसान में बनाया गया है। यहां लोग चाय पीने भी आते है। यहां चाय के साथ-साथ कई और तरह के मेन्यू भी शामिल है। मेन्यू में शामिल नाम सुनकर आप हैरान रह जायेंगे। इस टी-स्टॉल में चूड़ैल चाय, भूत कॉफी, विराना दूध, अस्थि खारी, कंकाल बिस्किट, मुर्दा पापड़ी, पिशाची चेवड़ा, भूतड़ी परोठा और तांत्रिक पोपकोर्न आदि नाम मेन्यू में शामिल है।
यह तो केवल मैनू की बात हुई। यह टी स्टॉल उसकी चाय से भी अधिक खतरनाक है। इसका कारण यह है कि इस टी-स्टॉल का नाम है भयानक टी-स्टॉल है और यह समशान में बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अहमदाबाद के इंदिरा ब्रिज के पास स्थित समशान के बगल में मौजूद है। इस टी-स्टॉल मालिक के मुताबिक, वह इस स्थान पर अभ्यास के लिये आया करता था और उसे चाय की केटली लगाने का काफी शौक था। ऐसे में उसने मन-ही-मन फैसला कर लिया था कि वह चाय की लॉरी शुरू करेगा तो इसी स्थान पर करेगा। जगह भयानक होने के कारण शख्स ने टी-स्टॉल का नाम भी ‘भयानक टी-स्टॉल’ रखा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘भयानक टी-स्टॉल’ पर जो लोग चाय पीने आते हैं उनके बैठने के लिये जगह भी अलग ही ढंग से बनाई गई है। इस टी-स्टॉल के मालिक द्वारा ग्राहकों के बैठक की व्यवस्था समशान के पास ही की गई है।

बताया जाता है कि यहां शांति होने से कूछ लोग मानसिक शांति व कुछ ऐसे माहौल में पढ़ाई के लिये आते हैं। यहां की चाय बहुत ही स्वादिष्ट है। लोगों का कहना है कि ‘हमें यहां बहुत सुकुन मिलता है। यहां कि शांति के कारण उनका मन भी शांत रहता है, इसी कारण वे यहां चाय पीने आते हैं’।