आज से इन इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर होगा महंगाई का असर

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

पेट्रोल-डीजल के महंगाई से पूरा देश परेशान है। इसके साथ-साथ अब इंपोर्टेड फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि भी आज से मंहगी हो जाएगी। सरकार ने बुधवार को जेट ईंधन, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर सहित कुल 19 वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया हैं। यह वृद्धि आज मध्यरात्रि से लागु होगी। गैर आवश्यक वस्तुओं का निर्यात घटाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cf583200-c23c-11e8-995f-c91789377a55′]

इस पर वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि, बीते वित्त वर्ष में इन उत्पादों का कुल आयात बिल 86,000 करोड़ रुपये रहा था। जिन अन्य वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाया गया हैं उनमें वॉशिंग मशीन, स्पीकर, रेडियल कार टायर, आभूषण उत्पाद, किचन और टेबलवेयर, कुछ प्लास्टिक का सामान तथा सूटकेस शामिल हैं।

पुणे के सिंहगड रोड में कैनल फूटने से परिसर में घुसा पानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पिछले हफ्ते हुई उच्चस्तरीय बैठक में डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत और अर्थव्यवस्था को लेकर हुई चर्चा के बाद यह फैसला किया गया है। इस बैठक में पांच कदम उठाने का फैसला किया गया था, जिसमें चालू खाते के बढ़ते घाटे को थामने के लिए गैर जरूरी चीजों के आयात को कम करने का फैसला भी शामिल था।

[amazon_link asins=’B00WU9Z040,B00LAXLN5C’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e193dbdd-c23c-11e8-836d-696dc0e477a6′]

अब 10 किलोग्राम से कम वजन के एयर कंडीशनर, घरेलू रेफ्रिजेटर और वाशिंग मशीन्स पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है। वही एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर्स पर आयात शुल्क 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया है, जबकि स्पीकर्स और रेडियल कार टायर्स पर आयात शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया है।