ऑटो रिक्शाचालकों का जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  ऑटो रिक्शाचालकों की विविध मांगों को लेकर महाराष्ट्र रिक्शा पंचायत द्वारा सोमवार को पुणे के जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया। इसमें पुणे और पिंपरी-चिंचवड परिसर के रिक्शाचालक बड़ी संख्या में शामिल हुए। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार नारेबाजी और आंदोलन के बाद जिलाधिकारी नवल किशोर राम को महाराष्ट्र रिक्शा पंचायत के अध्यक्ष बाबा कांबले की अगुवाई वाली प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा।

पंचायत के अध्यक्ष बाबा कांबले ने जिलाधिकारी से हडपसर में सिक्स सीटर रिक्शा पर कार्रवाई करने, पिंपरी चिंचवड में बोगस परमिट घोटाले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, दोषी आरटीओ अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने, मुक्त रिक्शा परमिट बन्द करने, अवैध ट्रांसपोर्टेशन रोकने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने, अवैध रूप से ऑटो चालकों के रिक्शा ले जानेवाले एयू फायनान्स कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने आदि मांगें की है।

जिला प्रशासन ने इन मांगों पर समुचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। इस आंदोलन में महाराष्ट्र रिक्शा पंचायत के हवेली तालुकाध्यक्ष सदाशिव पवार, राज्य उपाध्यक्ष आनंद तांबे, उमेश फडतडे, गोविंद नरवडे, गणेश लव्हाले, विजय निकम, इस्माईल शेख, अर्जुन देशमुख , प्रकाश ढवले, गौतम बाग्लाने, कैलास जाधव, सुरज इंदोर, लाला मस्के, कालू उपाध्येय, चेतन मालवदकर, आण्णा सूर्यवंशी, रमेश मचाले आदि पदाधिकारियों समेत रिक्शा चालक बड़ी संख्या में शामिल थे।