सड़क चौड़ीकरण के विरोध में मनपा पर मोर्चा

पिंपरी। संवाददाता-पिंपरी चिंचवड़ शहर के बीच में स्थित पिंपरी गांधीनगर झोपड़पट्टी का सर्वेक्षण 30 साल पहले किया गया था। इसी के आधार पर अब पिंपरी में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक से नेहरूनगर जानेवाली सड़क का गांधीनगर झोपड़पट्टी की तरफ से चौड़ीकरण करने की योजना पिंपरी चिंचवड मनपा ने  बनाई है। सड़क के इस चौड़ीकरण का मतलब यहां पिछले कई वर्षों से रहनेवाले गरीब लोगों के साथ अन्याय है। इस चौड़ीकरण को अन्यायकारी बताकर मंगलवार को भूतपूर्व विपक्षी नेता डॉ कैलाश कदम के नेतृत्व में गांधीनगर वासियों ने मनपा मुख्यालय पर मोर्चा निकाला।
मनपा मुख्यालय पहुंचने के बाद में यह मोर्चा एक सभा में बदल गया। इस सभा को संबोधित करते हुए डॉ कदम ने कहा कि गांधीनगर झुग्गीबस्ती के सामने, कुलीन नागरिकों की एक सोसाइटी है। उसके लिए गरीबों के घरों पर बुलडोजर फिराकर गांधीनगर झुग्गी बस्ती की तरफ से पिंपरी- नेहरूनगर रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। मनपा प्रशासन को सोसाइटी की तरफ से सड़क का चौड़ीकरण किया जाना चाहिए। कदम ने यह भी कहा कि, हम विकास कार्यों के विरोधी नहीं हैं, लेकिन हमें यहां बरसों से रह रहे गरीब प्रभावित लोगों का पुनर्वास करना होगा। इसके बाद गांधीनगर वासियों की ओर से डॉ कदम के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल ने मनपा आयुक्त श्रवण हार्डिकर को एक ज्ञापन दिया गया।