सेंचुरी इंका कंपनी में भीषण आग

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – भोसरी एमआईडीसी इलाके में मंगलवार की सुबह तब खलबली मच गई जब सेंचुरी इंका कंपनी में भीषण आग लग गई। इस समय कंपनी में 77 कर्मचारी काम कर रहे थे। सौभाग्य से इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ है। हालांकि, इस आग में टायर में इस्तेमाल किये जाने वाले नायलॉन थ्रेड की मशीन, कंट्रोल पैनल बोर्ड इंसुलेशन और दो आर्यन प्लांट जलकर खाक हो गए हैं।
दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह दस बजे भोसरी एमआयडीसी स्थित सेंच्युरी इन्का कंपनी में भीषण आग लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही संत तुकाराम नगर  केंद्र, प्राधिकरण, भोसरी, तलवडे, चिखली, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, एमआयडीसी चाकण, दो देवदूत (छोटे दमकल वाहन) कुल 13 दमकल मौके पर पहुंचे। आग इंडस्ट्रियल आर. एन. प्लांट के ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी। तब कंपनी में कुल 77 कर्मचारी काम कर रहे थे। दमकल कर्मियों ने सायरन बजाकर सभी कर्मचारियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।
तब तक दो मशीनें आग की चपेट में आ चुकी थी। आग लगातार भड़कती जा रही थी जिससे काफी धुंआ उठने लगा। इससे आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें आ रही थी। दो घन्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसमें दमकल अधिकारी अशोक कानडे, ऋषिकांत चिपाडे, नामदेव शिंगाडे, सूर्यकांत मठपती, शांताराम काटे, फायरमैन अशोक कदम, प्रतीक कांबले, महेंद्र कोटक, मुकेश बरवे, शंकर पाटील, सुरज गवली, रुपेश वानखेडे, विकास नाईक, दीपक सालवी, दिपक ढवले, सोमनाथ तूकदेव, अवधूत अल्लाट, सुशील कुमार, संदीप जगताप, दिनेश, अमोल खंदारे, पद्माकर बोरावके, मारुती गुजर, कनिष्ठ अभियंता जयदीप पवार, समेत 35 अधिकारी और कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई।