गली-गली में शोर है हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है” : राहुल गांधी 

डूंगरपुर : समाचार ऑनलाइन
आए दिन राजनीतिक दल एक दूसरे को निशाना बनाते है। हाल में ही राजस्थान दौरे पर गए कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने डूंगरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बार फिर विवादित बयान दिया है। राहुल गांधी ने भाषण के दौरान सीधे सीधे नरेंद्र मोदी को ‘गली-गली में शोर है हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है’ कहा।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f9e34f4b-bce0-11e8-8f40-4d820e4a3d70′]
अपने भाषण के दौरान राहुल ने करीब आधे घंटे तक राफेल डील और किसनों की कर्ज माफी पर मोदी सरकार ‘को घेरे रखा। इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर भी तंज कसा। राहुल ने कहा कि, अब राजस्थान में जनता की सरकार बनने वाली है। मैं राजस्थान में अधिक से अधिक महिला उम्मीदवार देखना चाहता हूं, क्योंकि महिलाओं के बिना भारत में कुछ नहीं हो सकता। राहुल गांधी ने स्थानीय उद्योग को बढ़ावा देने का वादा करते हुए कहा,  हम चाहते है आप जब अपने फोन के पीछे देखे तो उस पर लिखा हो मेड इन राजस्थान।
[amazon_link asins=’B078FZJD5F,B01BKJ1U62′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0d499698-bce1-11e8-a8cb-bfa280479a2d’]
राहुल के इस विवाद जनक बयान पर स्मृति ईरानी ने जवाब देते हुए कहा, “मैं यह कहूंगी कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी के मन में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई सम्मान नहीं है। प्रधानमंत्री पद का उल्लेखन मैं इस लिए कर रही हूं, क्योकि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब राहुल गांधी प्रधानमंत्री का सम्मान करते थे। मतलब राहुल प्रधानमंत्री का तभी सम्मान करेंगे जब गांधी खानदान का कोई वहां बैठा हो। उनको शायद यह बात आज तक नहीं पची कि गुजरात के गांव का एक साधारण परिवार में जन्मा व्यक्ति पिछले साढ़े चार साल से देश का प्रधानमंत्री है।