गणेश लगस गैंग को किया तड़ीपार

पुणे: पुणे समाचार आॅनलाइन

स्वारगेट, दत्तवाडी, सहकारनगर, भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में 2000 से क्राइम रिकॉर्ड का अपराधी गणेश लगस गैंग तैयार करके संतोषनगर, कात्रज, अरण्येश्वर, एलआईसी कॉलनी, तावरे कॉलनी सच्चाईमाता नगर इन इलाकों में लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य तेज धार हथियार की धाक दिखाकर व्यापारी और आम नागरिकों से जबरदस्ती पैसा वसूल किया करते थे, गणेशोत्सव के समय जबरदस्ती चंदा वसूल किया करते थे।

इस मामले में  गणेश लक्ष्मण लगस (43), गजानन शिवानंद स्वामी (29), निखिल दिनेश चव्हाण (23), किरण संदीप वाडकर, ऋषिकेश सिद्धार्थ नंदुरे (23), किरण प्रल्हाद मोरे (25), विजय लक्ष्मण लगस (46) आदि इन सभी बदमाशों को तड़ीपार किया है। इन सबके खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज हैं। इसके पहले 2000 में इस गैंग के प्रमुख गणेश लगस को स्वारगेट पुलिस द्वारा तड़ीपार किया गया था।

यह कारवाई सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. शिवाजी पवार के मार्गदर्शन में भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर कमलाकर ताकवले, पुलिस सब इंस्पेक्टर शिवदास गायकवाड, पुलिस कर्मचारी असगर सैय्यद, कल्पेश बाबर ने तड़ीपार का प्रस्ताव तैयार करके पुलिस उपायुक्त प्रवीण मुंढे को प्रस्तुत किया था।