दिल्ली के प्रदूषण पर गौतम ने कुछ इस अंदाज़ में केजरीवाल पर कसा तंज

नई दिल्ली | समाचर ऑनलाइन – टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर क्रिकेटर के मैदान से भले ही दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार बैटिंग करते रहते हैं। इस बार उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वायु प्रदूषण के लिए जमकर निशाना बनाया है।

जमानत के लिए साधना वर्तक ने दायर की याचिका

गंभीर ने सिर्फ केजरीवाल ही नहीं बल्कि पूरी आम आदमी पार्टी को घेरे में लिया है। उन्होंने केजरीवाल और ‘आप’ को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, ‘दर्दे दिल, दर्दे जिगर दिल्ली में जगाया AAP ने, पहले तो यहाँ Oxygen था, Oxygen भगायाAAP ने’। उन्होंने आगे लिखा कि ‘’हमारी पीढियां आपके झूठे वादों के कारण धुंए में जी रही हैं। आपके पास डेंगू और प्रदूषण को रोकने के लिए एक साल का वक्त था, यह दुख की बात है कि आपने दोनों में से किसी को नियंत्रित नहीं किया। ‘वेक उप’

गौतम गंभीर ने इस ट्वीट से साथ जमा मस्जिद इलाके की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें धुंध छाई हुई नजर आ रही है। गौरतलब है कि गौतम हर अहम मसले पर ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने मंदिर-मस्जिद की राजनीति पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने बेराजगारी, किसानों की खुदकुशी, सांप्रदायिकता और भुखमरी जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाया था।