संन्यास के बाद अब इस आईपीएल टीम से जुड़ेंगे गौतम गंभीर

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर आईपीएल में नजर आएंगे, लेकिन खिलाड़ी के रूप में नहीं। गौतम ने अचानक ही सन्यास का ऐलान करके सबको चौंका दिया था। उनके राजनीति में भी शामिल होने की खबरें जोरों शोरों से चल रही थीं। अब कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जो इशारा करते हैं कि गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2019) में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं।

बीते दिवस ट्विटर पर किंग्स इलेवन पंजाब और गौतम गंभीर के बीच एक छोटी सी चर्चा हुई। जिसके बाद ये संकेत मिले कि ये खिलाड़ी आने वाले दिनों में इस टीम के साथ जुड़ सकता है। हाल ही में जब गंभीर ने संन्यास का ऐलान किया तब किंग्स इलेवन पंजाब ने एक ट्वीट करके गंभीर को शुभकामनाएं दी थीं जिसमें लिखा था कि, ‘एक अध्याय समाप्त, अब नए की शुरुआत। यादगार पलों के लिए शुक्रिया गौतम गंभीर, आपको अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं।’

इसके जवाब में गंभीर ने लिखा कि इसको खास बनाने के लिए शुक्रिया टीम रेड। जल्द मुलाकात होगी। गंभीर के इस ट्वीट के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने एक और ट्वीट किया और इस बार उन्होंने लिखा कि ये हमारे लिए खुशी का मौका है। हमारी टीम के लिए आप चीयर करेंगे इसका हमें इंतजार है। फिलहाल इस डील को लेकर अभी कोई औपचारिक घोषणा या पुख्ता खबर नहीं है, लेकिन ये दिलचस्प बात है कि आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान जिन तीन टीमों ने गौतम गंभीर के लिए बोली लगाई थी उसमें किंग्स इलेवन पंजाब भी शमिल थी। पंजाब के अलावा दिल्ली और राजस्थान की टीमों ने गंभीर के लिए बोली लगाई थी लेकिन अंत में गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीद लिया।