गायत्री परिवार के मुखिया ने कहा, ‘मुझे राहुल गांधी की शक्ल पसंद नहीं’

हरिद्वार: गायत्री परिवार के मुखिया प्रणव पांडया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर ऐसा हमला बोला है जिसपर विवाद होना लाज़मी है। पांडया ने गुरुवार को कहा है कि मुझे राहुल गांधी की शक्ल पसंद नहीं है। अगर उन्हें मुझसे मिलने आना है तो आम आदमी की तरह लाइन में लगकर आएं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि 24 जून को ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रणव पांडया से संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत मुलाकात की थी।
पांडया ने कहा है कि मैं किसी भी चुनावी सहयोग के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कोई बात नहीं करूंगा। अगर राहुल मुझसे मिलने आते हैं तो उन्हें आम आदमी की तरह लाइन में लगना होगा। राहुल को अलग से कोई भी वीवीआईपी सत्कार नहीं दिया जाएगा।

भाजपा ने मांगा समर्थन
प्रणव पांड्या से जब सवाल किया गया कि राहुल गांधी के बारे में वह ऐसा क्यों सोचते हैं? तो उन्होंने साफ कहा कि मुझे राहुल गांधी की शक्ल ही पसंद नहीं है। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत 24 जून को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रणब पंड्या से मुलाकात की थी। इस दौरान समर्थक मांगने के साथ साथ अमित शाह ने पांड्या को मोदी सरकार की उपलब्धियों से भी रूबरू कराया था।

कौन हैं प्रणव पंड्या?
66 साल के प्रणव पंड्या ने एमबीबीएस और एमडी की डिग्री ली है। उन्हें अमेरिका की स्वास्थ्य सेवा के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने देश में समाजसेवा का रास्ता चुना। 1978 में हरिद्वार के शांतिकुंज के आचार्य श्री राम शर्मा के संपर्क में आने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। उन्होंने आचार्य श्रीराम शर्मा की बेटी से विवाह किया और फिर पूरी तरह से शांति कुंज और उनकी आध्यात्मिक संस्था गायत्री परिवार के कामकाज से जुड़ गए। साल 1990 में आचार्य श्री राम शर्मा के समाधि लेने के बाद उन्हें शांति कुंज हरिद्वार और गायत्री परिवार का मुखिया चुना गया।