तीन सालों में 53 बार हुई सर्वसाधारण सभा स्थगित

पिंपरी। संवाददाता : राष्ट्रवादी कांग्रेस के शासनकाल में सर्वसाधारण सभा स्थगित रखने की परंपरा पर ‘तांडव’ मचानेवाले तब विपक्ष और अब सत्तादल रहे भाजपा द्वारा वही राग अलापा जा रहा है। बीते दिन पिंपरी चिंचवड़ मनपा की सर्वसाधारण सभा फिर एक बार स्थगित की गई। मनपा के नगरसचिव विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सत्ता स्थापना के बाद भाजपा के अब तक के तीन साल के कार्यकाल में पूरे 53 बार सर्वसाधारण सभा स्थगित की गई है।
पिंपरी मनपा में भाजपा के 77 नगरसेवक हैं, 14 मार्च 2017 को नए सभागृह का कामकाज शुरू हुआ।भाजपा के अब तक तीन साल के कार्यकाल में 53 सर्वसाधारण सभाएं स्थगित की गई है। सत्तादल के इस रवैये पर विपक्षी दलों के साथ खुद उसके अपने पदाधिकारी और नगरसेवक भी नाराजगी जता रहे हैं। सभा स्थगित रखने की वजहों में विवादित मसलों पर चर्चा टालने, अहम प्रस्तावों में ‘सेटिंग’, विपक्षी दलों के साथ ‘अपनों’ को मात देना आदि शामिल हैं।
गत दिन दिसंबर माह की मासिक सर्वसाधारण सभा फिर एक बार स्थगित कर दी गई। इस बार तो सभा शास्त्र की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए सभा स्थगित की गई। कल की सभा में निजी सुलह से भूमि अधिग्रहण करने संबंधी प्रस्ताव पर खुद भाजपा नगरसेवक शत्रुघ्न काटे और शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे द्वारा विरोध जताए जाने पर बिना स्थगन प्रस्ताव के ही सभा स्थगित करने की घोषणा महापौर उषा ढोरे ने कर दी। यही नहीं अगली सभा कब होगी? यह भी बताने की जरूरत नहीं समझी। नगरसेवकों ने इसका विरोध कर सभागृह में ही बैठे रहने की भूमिका अपनाई, तब आधा घन्टे बाद महापौर पुनः आयीं और फिर एक बार स्थगन प्रस्ताव के शुक्रवार तक के लिए सभा स्थगित करने की घोषणा की।