जनरल बिपिन रावत ने CDS का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि उनका काम देश के सैन्य बलों के विभिन्न अंगों के बीच तालमेल बिठाना है। मंगलवार को भारत के सेनाध्यक्ष के तौर पर सेवानिवृत्त हुए रावत को तीनों सेनाओं ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस दौरान रावत के अलावा सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवने, एयर चीफ मार्शल राकेश सिंह भदौरिया और नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

जनरल रावत ने मीडिया से कहा, “सेना के तीनों अंग एक टीम के तौर पर काम करेंगे। सीडीएस को दी गई जिम्मेदारी के अनुसार, हमें समाकलन बढ़ाना होगा और बेहतर संसाधन प्रबंधन करने होंगे।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें तीनों सेनाओं के बीच तालमेल और सामंजस्य बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।

उन्होंने कहा, “हमारी कार्रवाई टीमवर्क पर आधारित है। समाकलन और टीमवर्क के माध्यम से हमें और हासिल करना होगा।”